नवयुवक संघ के सदस्यों ने 72वां दुर्गा पूजा महोत्सव का किया बैठक!
location_on
Ramna
access_time
10-Sep-23, 06:52 PM
👁 139 | toll 34
रमना- बस स्टैड के प्रांगण में आयोजित होने वाले 72 वाँ दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नवयुवक संघ के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व की भाति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा आयोजन करने का निर्णय लिया गया।मौके पर गत वर्ष का आय-व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए इस वर्ष भी पंडाल,लाईट और सजावट का वजट तैयार किया गया।बैठक के अंत में पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अनुज चंद्रवंशी को अध्यक्ष,रवि कुमार को उपाध्यक्ष,संदीप कुमार को सचिव,रामप्रवेश कुमार को उप सचिव एवं राजू कुमार कास्यकार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।जबकि संरक्षक के तौर पर त्रिवेणी लाल,उपेद्र कुमार और अरुण कुमार गुप्ता का चयन किया गया।मौके पर धनंजय कुमार गुप्ता,चंदन कुमार,सुजीत कुमार गुप्ता,राहुल वर्मा,राहुल कुमार,रोहीत वर्मा,नीतीश कुमार,भीम कुमार,प्रिंस कुमार ,अशोक कुमार गोलू वर्मा, सुजल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।