भंडरिया प्रखंड संसाधन केंद्र प्रांगण में विकलांग शिविर का हुआ आयोजन।
location_on
भंडरिया प्रखंड
access_time
10-Sep-23, 06:47 PM
👁 129 | toll 34
भंडरिया प्रखंड संसाधन केंद्र प्रांगण में शिविर का आयोजन कर समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच एवं आवश्यक उपकरण का वितरण किया गया । शिविर में एलीमको भुवनेश्वर की चिकित्सकों के टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया। एवं आवश्यक उपकरण भी वितरण किया गया।
शिविर का शुरुआत प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी संकुल साधन सेवी एवं एलीमको भुवनेश्वर के टीम के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष आयोजित शिविर में जिन बच्चों का जांच हुआ था, उन बच्चों के बीच उपकरण वितरण किया गया। इस वर्ष जिन बच्चों का जांच होगा उन बच्चों के लिए अगले शिविर में आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने पर वितरण किया जाएगा।
मौके पर संकुल साधन सेवी सतनारायण यादव ,विजय कृष्ण, बीआरपी शमशेर अंसारी शिक्षक गण एवं दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावक उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।