एआईएमआईएम के तत्वावधान मे सदस्यता अभियान और पार्टी विस्तार को लेकर जन सभा 10 को
Copied Content : No Earning
location_on
GARHWA
access_time
06-Sep-23, 10:42 PM
👁 144 | toll 0
गढ़वा : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) के तत्वावधान में दस सितंबर को सदस्यता अभियान और पार्टी विस्तार को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी सह गढ़वा- रंका विधान सभा प्रभारी डॉ एम एन खान ने कहा कि एआईएमआईएम लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीवारी पेश करने को लेकर पूरी तरह तैयार है। लोग लगातार इस पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसभा का आयोजन मेराल प्रखंड के पेशका उच्च विद्यालय के मैदान में किया जाएगा। जनसभा का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा। जनसभा के दौरान सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही पार्टी विस्तार के अलावे चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जिले, प्रखंड व पंचायत के सभी सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर तैयारीयों की रूप रेखा तैयार किया जाएगा। उन्होंने एआईएमआईएम प्रेमियों, जय भीम व जय मीम के प्रशंसकों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।