सीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक,मतदाता सूची में सुधार लाने का दिया निर्देश।
Copied Content : No Earning
location_on
भंडरिया
access_time
06-Sep-23, 10:14 PM
👁 134 | toll 0
भंडरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह सीओ मदन महली ने बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची में सुधार करने का निर्देश दिया है। बैठक में सीओ मदन महली ने कहा कि सभी बीएलओ डोर टु डोर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करें। इनमें प्रपत्र 6,7 एवं 8 भरने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि नए मतदाता के लिए प्रपत्र 6,गड़बड़ी की सुधार के लिए प्रपत्र 7 भरकर जमा करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मृत व्यक्ति का नाम हो उसे हटा दें। कोई मतदाता दूसरे गांव में जा कर शीप्ट हो गया है उसे वहां से नाम हटाने का निर्देश दिया है। बैठक में पंचायत सेवक प्रमा राम, राजेंद्र राम ,शंभू प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर उदित कुमार ,हल्का कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य लोग शामिल थे।
फोटो:- बैठक में सामिल लोग।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।