पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, रवि कुमार रवि बने पैक्स अध्यक्ष!
Copied Content : No Earning
location_on
केतार
access_time
06-Sep-23, 10:03 PM
👁 149 | toll 0
केतार पंचायत सचिवालय के सभागार में गुरुवार को दंडाधिकारी सह कनीय अभियंता आनंद कुमार की देखरेख में लॉटरी के माध्यम से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें रवि कुमार रवि को विजेता घोषित किया गया इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार रवि को प्रमाण पत्र दिया गया इससे पूर्व निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार दंडाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा दोनों प्रत्याशी मिथिलेश कुमार गुप्ता और रवि कुमार रवि की उपस्थिति में बंद कमरे में दोनों प्रत्याशियों का कागज के टुकड़े में अलग-अलग नाम लिखकर डब्बा में डाला गया इसके बाद नाबालिक बच्चों से लॉटरी निकाली गई। जीत की घोषणा के बाद रवि कुमार रवि के समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए विजय जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई उल्लेखनीय है कि पैक्स प्रबंधन समिति का चुनाव 22 अगस्त को हुआ था। वही मौके पर मुख्यालय इंस्पेक्टर सुनील कुमार उदय कुमार एसआई संजय हेंब्रम मुखिया प्रमोद कुमार प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद अमरनाथ जयसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।