महिला दास समूह ने राशन कार्ड धारी को राशन देने से किया इंकार
location_on
पलामू
access_time
06-Sep-23, 09:57 PM
👁 146 | toll 27
उंटारी :प्रखंड के पंचायत मुरमा खुर्द ग्राम पांडेपुर टोला बाधपर पर महिला दास समूह ने राशन कार्ड धारी को ललन राम को पंचिंग लगवाई और राशन मांगने पर महिला दास समूह ने राशन देने से इंकार किया ।अगस्त माह को राशन नहीं देने से राशन कार्ड धारी ने आक्रोश में है । अगस्त माह को राशन गमन करने के खिलाफ में प्रखंड प्रमुख अलका कुमारी को आवेदन देकर राशन कार्ड धारी को राशन मुहैया कराने को कहा। उटारी प्रखंड के एमओ साहब को भी आवेदन देकर महिला दास समूह के खिलाफ में प्रखंड में जा कर कानूनी कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड धारी को राशन मुहैया कराने को अपील की ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।