कच्चे मकान का दिवार गिर जाने से मासूम बच्ची की हुई मौत,घर में छाया मातम परिजनों का रो रो कर हुआ बूरा हाल
location_on
पलामू
access_time
06-Sep-23, 09:51 PM
👁 156 | toll 32
पलामू जिला के नौडीहा बाजार प्रखंड से दिल को मर्माहत कर देने वाली खबर सामने आयी है जहां कच्चे मकान के दिवार गिर जाने से छः वर्षीय बच्ची की मौत हो गई साथ में खेल रहे बच्चे बाल बच गए ।
पलामू: जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत पंचायत खैरादोहर के ग्राम लकड़ाही में राजेंद्र ठाकुर के जर्जर कच्चे मकान का दिवार गिर जाने के कारण लकड़ाही निवासी योगेन्द्र यादव के छः वर्षीय पुत्री काजल कुमारी का मौत हो गई और साथ में खेल रही बच्चे बाल बाल बचे वहीं घटना का जानकारी होते ही पंचायत समिति सदस्य संतोष यादव ने पहुंच कर दुःख व्यक्त करते हुए परिवार वालों को ढाढस एवं साहस देते हुए कहा कि आबदा से जो भी मदद मिलने का होगा हरसंभव प्रयास करेंगे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।