अल्पसंख्यक छात्रों ने मंत्री के प्रति जाताया आभार, मंत्री ने प्रदान किया खेल किट
location_on
GARHWA
access_time
06-Sep-23, 08:53 PM
👁 125 | toll 29
गढ़वा : जिले के जर्जर हो चुके अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का जीर्णोद्धार कराए जाने पर छात्रावास के छात्रों ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंगलवार को सभी छात्रों ने मंत्री श्री ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पहुंचकर उन्हें बुके प्रदान कर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने सभी छात्रों को किट प्रदान किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे गढ़वा को हर क्षेत्र में विकसित करने के लिए कृत संकल्पित हैं । जिले के छात्र, छात्राओं को पढ़ाई का बेहतर सुविधा प्रदान करना उनकी जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन वे में पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। भविष्य में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार के समस्या नहीं आएगी। आने वाले समय में जिले के सभी छात्रावास को बेहतर एवं सर्व सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने का बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, नवीन तिवारी, आशुतोष पांडेय, दिलीप गुप्ता , अल्पसंख्यक मोर्चा के विधायक प्रतिनिधि मासूम रज़ा, झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बैजू कुमार, आस मोहम्मद अंसारी, आफताब हासमी,
तौहीद अंसारी, खुशबुल्लाह, अली रजा, सलमान अंसारी, समदानी, महफूज, रिजवान, इबरान, एजाज, सफीउल्लाह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।