सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार की पल्सर बाइक एवं व्यवसायी राजा राम गुप्ता की अपाची बाइक हुई चोरी
location_on
Ramna
access_time
06-Sep-23, 08:45 PM
👁 169 | toll 29
सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार की पल्सर बाइक एवं व्यवसायी राजा राम गुप्ता की अपाची बाइक की चोरी हो गयी है। घटना रविवार की रात की है। दोनों व्यक्तियों ने उक्त आशय की सूचना थाना को दे दी है। दिए गये आवेदन में कहा गया है कि रात्रि के लग्भग 10 बजे अपनी-अपनी बाइक को वे लोग प्रत्येक दिन की तरह बरामदे में खड़ी कर सोने चले गये थे।सुबह देखा तो बाइक गायब थी। एक ही रात पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई बाइक चोरी की इस घटना से लोग सकते में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।