whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24530056
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...

झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 10 से गढ़वा में

location_on GARHWA access_time 06-Sep-23, 08:29 PM

👁 193 | toll 63


share

Anonymous
Public

मंत्री ने बैठक कर की तैयारियों की समीक्षा, विभिन्न कमिटियों का गठन गढ़वा। झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर से गढ़वा में किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए गढ़वा जिला फुटबॉल एशोसिएशन की एक बैठक परिसदन भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में झारखंड फुटबॉल एशोसिएसन के अध्यक्ष गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा महासचिव गुलाम रब्बानी ने तैयारियां की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में आगामी 10 सितंबर से आयोजित होने वाले प्रतियोगिता को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों को लाने, खाने व उन्हें ठहराने आदि सभी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी कार्यों के लिये कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रतिदिन चार मैच का आयोजन किया जाएगा। सभी मैच नॉक आउट सिस्टम पर आधारित हांगे। खिलाड़ियों को मैदान तक आने-जाने के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर बैनर सभी प्रखंडों में लगाने का भी निर्णय लिया गया है। मैच का उद्घाटन समारोह काफी भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मार्च पास्ट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी प्रतियोगिता के लिए स्वागत कमेटी गठित की गई है। इसका संयोजक कंचन साहू को बनाया गया है। इसके अलावे जिन-जिन प्रखंडों में मैच आयोजित होंगे वहां गोल पोस्ट को दुरूस्त किया जाएगा। मैदान में मेडिकल के टीम भी मौजूद रहेगी। बैठक में डीसी ने विस्तृत प्रचार प्रसार के लिए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिन-जिन प्रखंडों के मैदान में गोल पोस्ट नहीं हैं वहां मैच से पहले कर गोल पोस्ट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मैच का उद्घाटन 2ः00 बजे किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक डीसी शेखर जमुआर, डीडीसी राजेश राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ अवध यादव, सचिव आलोक कुमार मिश्रा, डीएसओ उमेश लोहरा, रेफरी कमिटी के मो. फरीद, राघवेन्द्र नारायण सिंह, धीरज दुबे, नसीम अख्तर, उदय नारायण तिवारी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र पाल, सुशील तिवारी, अरविंद कुमार, जगगरनाथ राम, अजयकांत, मनोज संसाई, लक्ष्मण राम, ओम प्रकाश गुप्ता, कंचन कुमार, कमलेश पांडेय, राजकमल तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।




Trending Public Posts :


#1
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,
access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#2
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
access_time 29-09-2021, 08:09 PM

#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
access_time 30-03-2022, 12:51 PM

#4
#Pattern change
access_time 01-12-2023, 02:31 PM

#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
access_time 09-01-2021, 11:48 PM