co education coaching center छपरदागा में भारत के द्वितीय राष्ट्पति डॉ सर्वपाल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कोचिंग सेंटर के निदेशक सोभनाथ चौधरी ने शत -शत नमन एवं सभी माननीय शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएं दी
location_on
छपरदागा पंचायत
access_time
06-Sep-23, 08:26 PM
👁 134 | toll 43
कार्यक्रम की शुरुवात कोचिंग सेंटर निदेशक सोभनाथ चौधरी मुखिया समुद्री देवी समाज सेवी कृष्णा चौधरी उमरखताब अंसारी चंदेश्वर चौधरी अमलेश चौरशीया अजित पाठक दूदून चौधरी बिंदु बिश्वकर्मा केदार मिस्त्री कंचन चौधरी डॉ सर्वपाल्ली राधाकृष्णन जी के तस्बीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया वहीकार्यक्रम में कोचिंग सेंटर निदेशक सोभनाथ चौधरी को छात्र -छात्राओं उपहार देकर सम्मानित किया छपरदागा पंचायत के स्कूल टोला के प्रांगण में co-education centre धुमधाम से मानया गया शिक्षक दिवस, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ छपरदागा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शीतल चौधरी के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचायत के सभी मैट्रिक एवं इंटर सफल अभ्यर्थियों को मेडल और किताब देकर सम्मानित समाज सेवी कृष्णा चौधरी के द्वारा किया गया। तथा Co-education centre के Director सोमनाथ चौधरी ने कहा कि हमारे कोचिंग सेंटर में अन्नाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है तथा 1-10 तक सभी विषयों की तैयारी कराया जाता है। और 2023 से गरीब छात्रों को I.scकी विषेश तैयारी करवाया जाता हैकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक सोभनाथ चौधरी कहा की डॉ सर्वपाल्ली राधाकृष्णन जी कई बिषयो के विद्वान थे जब उनके साथियों और शिष्यो ने उनसे उनका जन्मदिन मानाने के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी इच्छा ब्यक्त की की मुझे मुझे और ख़ुशी होगी अगर इस दिन को मेरा जन्मदिन मानाने के बजाय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाय तभी से राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा इस दौरान उन्होंने छात्र -छात्राओं को उत्साहित करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला और और कई महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए वही कोचिंग सेंटर निदेशक सोभनाथ चौधरी ने कहा की हर किसी के जीवन में एक शिक्षक की जरूरत होती है और जीवन को सफल बनानेऔर दिशा देने में शिक्षक का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है भारत में गुरुकुल परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है हमारे स्थान पर गुरु को माता -पिता से भी ऊपर रखा जाता है इस परंपरा का पालन करते हुए हम अपने शिक्षको का सम्मान और आभर ब्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते है कोचिंग सेंटर निदेशक सोभनाथ चौधरी छात्र -छात्राओं को मनोबल बढ़ते हुए समाज में शिक्षकों की महत्ता के बारे में बताया कहा की शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है खुद जँहा हैं वही पर रहते है पर दूसरे कों उनकी मंजिल तक पंहुचाते है ऐसे में शिक्षकों सम्मान मिलनी चाहिए आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी छात्र -छात्राएं कों संकल्प लेने की चाहे शिक्षक शिक्षिओ किसी भी कोचिंग, विद्यालय हो सभी कों आदर्श अम्मान करना है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।