पश्चिम सिंहभुम जिला के चक्रधरपुर शहर के श्री काल भैरव बटुक भैरव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
location_on
चक्रधरपुर
access_time
06-Sep-23, 07:59 PM
👁 110 | toll 30
पश्चिम सिंहभुम: जिले के चक्रधरपुर रेल क्षेत्र के पोटरखोली स्थित आदि काली मंदिर में श्री काल भैरव बटूक भैरव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पुजन का आयोजन किया गया है. जिसे लेकर बुधवार की सुबह आदि काली के मंदिर प्रांगण से मुक्तिनाथ धाम घाट के लिए भव्य कलश यात्रा निकली गई. कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. पूरे विधिवत बाजे गाजे और पटाखों के साथ कलश यात्रा पोटरखोली से निकाली गई जो ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए पवन चौक, भगतसिंह चौक, एसबीआई चौक होते हुए थाना नदी मुक्तिनाथ धाम घाट पहुँची. जहां पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर काल भैरव बटूक भैरव के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त कलश में जल भरा गया. जिसके बाद पुनः उसी रास्ते से होते हुए कलश यात्रा मंदिर प्रांगण में पहुँची. बता दें कि आज दिनभर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना चलेगी. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारीयां कई दिनों से चल रही है. श्री काल भैरव बटूक भैरव के प्रतिमा का निर्माण क्षेत्र के जाने माने शिल्पकार सुधीर पाल के द्वारा किया गया है. वही आदि काली मंदिर चक्रधरपुर का पहला मंदिर है जहां श्री काल भैरव बटुक भैरव की प्रतिमा स्थापित की गई है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।