प्रेमी के साथ नाबालिक प्रेमिका हुई फरार,प्राथमिक की दर्ज
Copied Content : No Earning
location_on
मझिआंव
access_time
06-Sep-23, 04:11 PM
👁 204 | toll 0
मझिआंव : : नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने को ले दी आवेदन : होगी कार्रवाई थाना प्रभारी :नगर पंचायत क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर भगाकर ले जाने की मामला प्रकाश में आया है।
जिसे उस नाबालिक लड़की की मां के द्वारा लिखित आवेदन थाना में देकर कार्रवाई की मांग की गई है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि लगभग 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री को प्रेम जाल में बहला- फुसलाकर बिहार राज्य के भोजपुर गांव निवासी सिंटू यादव उम्र लगभग 25 वर्ष के द्वारा उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया।साथ ही वह यह भी बताई कि वे दोनों बराबर मोबाइल से बात करते थे। इसि क्रम में 5 सितंबर दिन मंगलवार के लगभग दिन के 1:00 बजे अपनी काला रंग के मोटरसाइकिल पर लेकर उसके सामने ही उसकी बेटी को फरार हो गया।
मझिआंव : : नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने को ले दी आवेदन : होगी कार्रवाई थाना प्रभारी :नगर पंचायत क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर भगाकर ले जाने की मामला प्रकाश में आया है।
जिसे उस नाबालिक लड़की की मां के द्वारा लिखित आवेदन थाना में देकर कार्रवाई की मांग की गई है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि लगभग 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री को प्रेम जाल में बहला- फुसलाकर बिहार राज्य के भोजपुर गांव निवासी सिंटू यादव उम्र लगभग 25 वर्ष के द्वारा उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया।साथ ही वह यह भी बताई कि वे दोनों बराबर मोबाइल से बात करते थे। इसि क्रम में 5 सितंबर दिन मंगलवार के लगभग दिन के 1:00 बजे अपनी काला रंग के मोटरसाइकिल पर लेकर उसके सामने ही उसकी बेटी को फरार हो गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थल पर पुलिस को भेज कर जांच कराया गया। आगे भी जांच पड़ताल जारी है ।अभिलंब कार्रवाई की जाएगी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।