गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष को मीडिया प्रभारी शाहबाज खान ने बुके देकर किया सम्मानित।
location_on
मंझिआंव, गढ़वा
access_time
23-Jan-23, 07:59 PM
👁 964 | toll 411
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को मीडिया प्रभारी शाहबाज खान ने बुके देकर किया सम्मानित
मंझिआंव।गढ़वा।
गढ़वा जिला अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय में अभियंता ओबैदुल्लाह हक अंसारी गढ़वा जिला कॉन्ग्रेस नवनिर्वाचित अध्यक्ष चयन किया गया।जिसमें कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चयन किए जाने पर कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी शाहबाज खान ने बुके देकर सम्मानित किया।
वही सम्मानित के उपरांत सोशल मीडिया प्रभारी शाहबाज खान ने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि नव चयनित कांग्रेस के गढ़वा जिला अध्यक्ष गरीबों अधिकार के लिए आवाज उठाएंगे तथा कांग्रेसी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे।
मौके पर जावेद आलम, शादाब आलम, सरफराज खान, नदीम जफर,कासिफ,सनी तथा कई लोग उपस्थित थे और अंजुमन तरक्की उर्दू के रियस्ती सरपरस्त हाजी अशफाक खान, डॉ यासीन अंसारी और पलामू कमीशनरी इंचार्ज शमीम अहमद राइयन ने भी फ़ोन पे मुबारकबाद पेश किया!
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।