गढ़वा जिला के रमना प्रखण्ड से विसुत्री अध्यक्ष मंसूर अंसारी एवं उपाध्यक्ष असरफ अंसारी प्रखंड में चल रहे मनमानी को लेकर जनता जनता की शिकायत लेकर पहुंचे मंत्री परिषद रांची अभी माननीय ग्रामीण विकास ग्रामीण मंत्री के आवास पर पहुंचे मुलाकात करते हुवे बात चीत हुई साथ में हकीमुदीन अंसारी एवं वेरिस्ट नेता नदीम खान जी एंव अरफाद अली
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।