*रहबर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगातार किया जा रहा रक्त दान*
location_on
गढ़वा
access_time
27-Jul-22, 04:05 PM
👁 594 | toll 249
*रहबर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगातार किया जा रहा रक्त दान*
गढ़वा - आज दिनांक 27/07/2022 दिन बुधवार को *रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा* के तत्वधान में थेलेसिमिया से पीड़ित 5 साल के बच्चे को लिट्टील एरा किड्स स्कूल के डायरेक्टर साजिद खान जी ने रक्तदान कर जान बचाई।बच्चे के परिजन का कहना है कि रक्त न मिलने के कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। सोसायटी ने उन्हें ये विश्वास दिलाया है कि सोसायटी उनका हर संभव मदद करेगी ।इस तरह सोसाइटी इनको मुबारकबाद पेश करती है साथ ही इनकी लंबी उम्र के लिए दुआ करती है। मौके पर सोसाइटी के सदस्य - फैजान आलम , साजिद खान, अरमान कसाब, फजल खान, सलमान खान, के अलावा ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मी इत्यादि लोग उपस्थित थे।इस तरह सोसायटी के द्वारा लगातार इलाजरत लोगों को रक्त दान कर जान बचाने का कोशिश किया जा रहा है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।