।।कैलान पंचायत में पहुंचे बीडीओ. प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करें वर्ना होगी करवाई।।
location_on
भवनाथपुर।कैलान
access_time
26-Jul-22, 05:59 PM
👁 818 | toll 420
@_अयोध्या कु.रौनियार 5.0 star
Public
भवनाथपुर संवाददाता______
भवनाथपुर कैलान पंचायत में बीडीओ जयपाल महतो ने योजना जांच हेतु पहुंचे.प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य देख भड़के.जनकारी मिली की आवास लाभुक ने पैसा लेकर भी आवास बनाने में नाकाम रहे. जिसे बीडीओ ने सभी आवास लाभुकों से मिलकर आवास कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया अन्यथा लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। आपको बता दूं कि गरीबों को पीएम आवास तो आसानी से मिल जा रही है. लेकिन आवास के सामग्री की बढ़ती कीमतों से नही बन पा रही है.फिलहाल देखा जा रहा है कि बालू की काफी परेशानियां हो रही है यहां तक कि पैसा देने पर भी नहीं मिल रही है बालू। कानून से चोरी छुपे अगर मिलती भी है तो मंहगी दामों पर. जो गरीब बनाने में असफल हो जा रहे हैं। इस पर सरकार को गंभीरता पूर्वक देखनी चाहिए आज के मंहगी दुनिया के हिसाब से आवास का आवंटन बढ़ानी चाहिए तब ही गरीब लोग पक्के की छत के नीचे खुश रह पाएंगे।इस मौके पर आवास कॉर्डिनेटर सिराज अहमद ऑपरेटर अशोक कुमार पंचायत स्वयं सेवक गुड्डू यादव, अजित कुमार साह ,उपेंद्र यादव व राजमोहन यादव, अनिल यादव थाना के एसआई कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।