कैलान पंचायत में कृष्णा यादव के वज्रपात से चार मवेशियों की हुई मौत......
location_on
भवनाथपुर। कैलान
access_time
22-Jul-22, 08:00 PM
👁 517 | toll 191
भवनाथपुर संवाददाता___________________
भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैलान पंचायत टोला तेंवाखाड़ी महुआ के पेड़ पर बज्रपात से चार मयोशियो को मौत। जिसमे तीन गाय व एक बैल, चारो जानवर कृष्णा यादव के है। कृष्णा यादव ने बताया की बारिश के समय महुआ के पेड़ के छए में मेरा मवेशी खडा थे.इसी बिच शाम करीब 5बजे अचानक बज्रपात हो गया।जो चारो को घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही कैलान मुखिया सुकनी कुंवर व प्रतिनिधी रामप्रताप यादव पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मुखिया ने सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही। इसकी सूचना बीडीओ जयपाल महतो व पशुपालन अधिकारी मीरा कुमारी को दे दी गई.जिसमें जेएसआई वर्कर अनिल यादव द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर समाजसेवी राजमोहन यादव,प्रसनजीत यादव,सूर्यदेव यादव, संजय यादव अशोक यादव के अलावा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।