**खरौंधी प्रखंड में बारिश नहीं होने से किसान हो गए परेशान , वहीं खरौंधी प्रखंड के बिधायक प्रतिनिधि बिनोद चौधरी ने झारखंड सरकार से खरौंधी प्रखंड को सुखाड घोषित करने का किया मांग।
*
*खरौंधी प्रखंड से पिंटू प्रजापति कि रिपोर्ट*
खरौंधी प्रखंड में बारिश नहीं होने से किसान नाराज हो जा रहे हैं जैसे में किसानों का मक्का, तिल अरहर धान का बीज सहित और भी फसल बर्बाद हो गया है इसे देखते हुए बिधायक प्रतिनिधि बिनोद चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मांग किया है कि खरौंधी प्रखंड में बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं किसान अपना महंगा बीज बोए है और किसान का बीज पूरी तरह खत्म हो गया जिसे देखकर किसान परेशान हो जा रहे हैं वहीं खरौंधी प्रखंड के बिधायक प्रतिनिधि बिनोद चौधरी जी झारखंड सरकार तथा कृषि मंत्री से मांग किया है कि कि खरौंधी प्रखंड में किसान को देखते हुए खरौंधी प्रखंड को सुखाड़ घोषित किया जाए और साथ ही किसानों को मदद दिया जाए। मौके पर कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,आदि लोग मौजूद थे।
location_on
Kharoundhi
access_time
18-Jul-22, 07:47 PM
👁 555 | toll 191
**खरौंधी प्रखंड में बारिश नहीं होने से किसान हो गए परेशान , वहीं खरौंधी प्रखंड के बिधायक प्रतिनिधि बिनोद चौधरी ने झारखंड सरकार से खरौंधी प्रखंड को सुखाड घोषित करने का किया मांग।
*
*खरौंधी प्रखंड से पिंटू प्रजापति कि रिपोर्ट*
खरौंधी प्रखंड में बारिश नहीं होने से किसान नाराज हो जा रहे हैं जैसे में किसानों का मक्का, तिल अरहर धान का बीज सहित और भी फसल बर्बाद हो गया है इसे देखते हुए बिधायक प्रतिनिधि बिनोद चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मांग किया है कि खरौंधी प्रखंड में बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं किसान अपना महंगा बीज बोए है और किसान का बीज पूरी तरह खत्म हो गया जिसे देखकर किसान परेशान हो जा रहे हैं वहीं खरौंधी प्रखंड के बिधायक प्रतिनिधि बिनोद चौधरी जी झारखंड सरकार तथा कृषि मंत्री से मांग किया है कि कि खरौंधी प्रखंड में किसान को देखते हुए खरौंधी प्रखंड को सुखाड़ घोषित किया जाए और साथ ही किसानों को मदद दिया जाए। मौके पर कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम, समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,आदि लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।