मकरी पंचायत भवन में एलायंस फार इम्युनाइजेशन एण्ड हेल्थ, (यूनिसेफ) के जिला समन्वयक कन्हैया लाल दास ने कोविड टीकाकरण का प्रचार प्रसार कराया.....
location_on
भवनाथपुर
access_time
18-Jul-22, 05:07 PM
👁 827 | toll 366
भवनाथपुर संवाददाता_____________________
भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मकरी पंचायत भवन में एलायंस फार इम्युनाइजेशन एण्ड हेल्थ, ( यूनिसेफ) के जिला समन्वयक कन्हैया लाल दास ने JSLPS भवनाथपुर के लगभग 60 लीडरों को कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण के महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, मुख्यतः कोविड टीकाकरण के तीसरे डोज जो 15 जुलाई से सभी व्यस्कों के लिए फ्री हो गया है, उसे आवश्यक रुप से स्वयं लें तथा आसपास के अन्य लोगों को भी लेने के लिए प्रेरित करने हेतु बताया. सभी प्रतिभागियों ने समवेत स्वर से तीसरा डोज लेने हेतु आस्वस्त किया तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का वचन दिया. तत्पश्चात बीपीएम नीरज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुस्कान एक्स्प्रेस को रवाना किया गया जो भवनाथपुर प्रखंड के कैलान गाँव में घूम घूम कर कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण के बारे में संदेश प्रसारित किया.मध्य विद्यालय कैलान में बच्चों के साथ क्विज़ प्रतियोगिता एवं ड्राइंग कम्पटीशन कराया गया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।