भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह समाजसेविका शर्मा रजनी के द्वारा कौशल विकास केंद्र के छात्रों को दिया गया जॉइनिंग लेटर।।
location_on
गढ़वा।भवनाथपुर
access_time
21-Jun-22, 11:01 PM
👁 667 | toll 365
भवनाथपुर संवाददाता____________
भवनाथपुर में संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को भवनाथपुर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह गढ़वा जिला के महिला समाज सेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रजनी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर के द्वारा संयुक्त रुप से जॉइनिंग लेटर दिया गया। सभी छात्रों को जॉइनिंग लेटर प्राप्त होने के पहले ही समाज सेविका महिला शर्मा रंजनी एवं कौशल विकास केंद्र के सभी शिक्षिका छात्रों द्वारा संयुक्त रुप से पीपल का पौधा लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।सभी छात्र दिनांक 26 जून को श्री बंशीधर नगर से रेल मार्ग द्वारा चलकर 28 जून को कंपनी में अपना अपना योगदान देंगे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।