करमडीह पंचायत मुखिया प्रत्याशी मोसर्रत जहाँ ने 458 वोट से जीत हासिल की।
location_on
करमडीह पंचायत, मंझिआंव
access_time
01-Jun-22, 06:32 PM
👁 1891 | toll 939
करमडीह पंचायत मुखिया प्रत्याशी मोसर्रत जहाँ ने 458 वोट से जीत हासिल की।
गैरतलब है कि त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव 2022 में मंझिआँव प्रखंड के करमडीह पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मुसर्रत जहाँ पति इंतखाब अहमद खान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नुसरत प्रवीण को 458 वोट से हराया।
मुखिया मोसर्रत जहाँ ने कहा कि करमडीह पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता होगी। जनता के स्नेह और आशीर्वाद से सभी जन समस्यायों को दूर किया जाएगा। और योजनाओं का पूरा लाभ पंचायत के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिला है।
ये केवल मेरी जीत नहीं बल्कि करमडीह पंचायत की पूरी जनता की जीत है।
सभी पंचायत वासियों को बहुत बहुत धन्यवाद।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।