बाबा शिव पहाड़ी मंदिर महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने किया शिवलिंग का पूजन अर्चन....
location_on
गढ़वा।भवनाथपुर
access_time
01-Mar-22, 09:06 PM
👁 490 | toll 173
भवनाथपुर संवाददाता
______________________________________________
गढ़वा।सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहर कला में स्थित बाबा उत्माहि शिव पहाड़ी मंदिर में संगम तट अरॉल नैनी प्रयागराज से चलकर आए महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना किया, महाशिवरात्रि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड के हजारों भक्तों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के बेल पत्र एवं फूल चढ़ाकर पूजन अर्चन किया। वहीं मंदिर कमेटी द्वारा 12 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन कर भक्त अपने भक्ति में लीन हो गए,मंदिर के पुजारी सतीश पांडे द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत बौद्धिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया गया। शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ी अवधेश दास जी महाराज जी ने मंदिर कमेटी को मंदिर निर्माण एवं श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए 11 हजार की राशि प्रदान कर श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया ।उन्होंने बताया कि कण कण में भगवान है उनकी मर्जी से ही कुछ कार्य संभव हो पाता है, कमेटी अध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि हम सभी ग्रामीण श्रमदान कर यहां तक पहुंचने का रास्ता बनाया है आज के दो-तीन वर्ष पहले से ही हम सभी का प्रयास से यहां एक भव्य मंदिर का स्थापना हो वह आज सिद्ध हो गया। झारखंड अगेंस्ट करप्शन जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा की मंदिर प्रांगण में एक जलमीनार एवं रोड निर्माण के लिए हम सभी उपायुक्त महोदय गढ़वा को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान आकृष्ट कराएंगे। उपस्थित मुखिया कलावती देवी व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम,झारखंड अगेंस्ट करप्शन जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, कमेटी अध्यक्ष नरेश पासवान, सचिव गोरखनाथ विश्वकर्मा ,कोषाअध्यक्ष अखिलेश उरांव, रमेश पासवान ,कमेटी सदस्य एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।