।।झारखंड अगेंस्ट करप्शन (JAC) गढ़वा जिला कार्यकारणी का गठन....
location_on
गढ़वा°°
access_time
13-Feb-22, 06:07 PM
👁 798 | toll 249
भवनाथपुर संवाददाता
______________________________________________
गढ़वा। झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन (JAC) के गढ़वा जिला कार्यकारणी का गठन कर दिया गया है. झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव (मुंडा) व केंद्रीय संयोजक चितरंजन कुमार के निदेशानुसार महासचिव आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा यह घोषणा की गई है.
राजेश विश्वकर्मा को अध्यक्ष, अवधेश कुमार सिंह, आकाश कुमार रवि, मनोज परहिया, बिरेन्द्र परहिया, राकेश कुमार वैद्य को उपाध्यक्ष, व अयोध्या साह को प्रधान सचिव, और राजाराम परहिया को महामंत्री (संगठन), सुकेश विश्वकर्मा, रीना देवी, जयमंगल पासवान, अजय कुमार राजभट्ट, कार्तिक परहिया को संयुक्त सचिव,
दयानन्द यादव, अलख निरंजन यादव, विनोद यादव, विवेक ओझा, अजीत दूबे को संगठन मंत्री, रोहित पासवान को कोषाध्यक्ष, अभिषेक दूबे, रामेश्वर राम को प्रवक्ता, सत्येन्द्र कुशवाहा, बिनोद परहिया को मीडिया प्रभारी, प्रदेश परहिया को आई टी सेल/सोशल मीडिया प्रभारी, धीरज कुमार यादव को कार्यालय मंत्री व अशोक साह, राजेश रजक, मनोज प्रताप देव, ललित परहिया, दिपक कुमार, कृष्ण बिहारी यादव, बनारसी कुमार, कमलेश बैठा, शंकर कुमार राम, शिवेन्द्र सिंह, शिव कुमार सिंह, अखिलेश उरांव को सदस्य बनाया गया है.
नये अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, प्रधान सचिव अयोध्या साह व संगठन महामंत्री राजाराम परहिया ने कहा कि यह संगठन जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी के मामले को उजागर कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए कार्य करेगी, संगठन हर शहर व हर के गांव के लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने एवं सरकार द्वारा मिलने वाली हर लाभ गरीबों को दिलाने के लिए कार्य करेगी.
इस अवसर पर झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव (मुण्डा), केंद्रीय संयोजक चितरंजन कुमार, महासचिव आशीष कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री विक्रांत ज्योति सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी को बधाई दी है.
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।