रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के तत्वधान मे किया गया दो यूनिट रक्तदान
location_on
गढ़वा
access_time
08-Dec-21, 05:58 PM
👁 449 | toll 222
सेवा ही धर्म
गढ़वा- आज दिनांक 8.12.2021 दिन बुधवार *रहबर वेलफेयर सोसाइटी गढ़वा* के तत्वधान में सदर हॉस्पिटल गढ़वा में दो यूनिट रक्तदान किया गया जिसमे पहला अफताब अंसारी B पॉजिटिव
दूसरा राहुल कुमार O पॉजिटिव ने अपना रक्त दान कर बच्चो की जान बचाई
सोसायटी लगातार इसी तरह समाज सेवा के कार्यों मैं तत्पर रहा है और आगे भी ऐसे कार्यों मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहेगा l जिसमे मौके पे रहबर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य
फैजान आलम
अरमान कसाब
फजल खान
इत्यादि लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।