।।कैलान में आपके सरकार।आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़।कई मामले का हुआ निष्पादन।।
location_on
भवनाथपुर।कैलान
access_time
03-Dec-21, 07:05 PM
👁 589 | toll 255
भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर।कैलान पंचायत भवन फिल्ड में आपके अधिकार ,आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ,सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, बीओ राकेश कुमार,प्रमुख रीता देवी कैलान पंचायत मुखिया राजकीशोर सिंह,एवं सभी जनप्रतिनिधि,कर्मी, ने दीपप्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 634 आवेदन प्राप्त हुए। इनमे से कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन ने हर पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार लगया जा रहा है, ताकि आम लोगों को दरदर भटकना न पड़े। लाभुको का आवदेन आवास में 305,खाद्य आपूर्ति में 27,मनरेगा में 17,15 वित्त आयोग में 15, पेंशन 94, स्वास्थ जांच 50, बिजली 35, लोगो को आवेदन प्राप्त हुआ।और मुखिया ने बिजली कनेक्शन समस्या को लेकर बीडीओ को आवेदन सौंपा। कहा है की कैलान आदिवासी बहुल क्षेत्र है, यहां निशुल्क बिजली घर कनेक्शन नही हुआ है, उसे एक हफ्ता में करने व मोटर कनेक्शन कर देने की आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम का संचालन मुखिया राजकिशोर सिंह ने किया।इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति,मनरेगा जे ई श्याम चौधरी,रवि कुमार,अशोक कुमार, नागेंद्र शर्मा, कैलान रोजगार सेवक परमानंद ठाकुर, पंचायत सचिव शतीश सिंह,बिजली जेई महादेव महतो, पीडीएस आलोक गुप्ता, बीटीएम ओम प्रकाश गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर गणपत राम,धर्मेंद्र कुमार,रामसागर चौरसिया, रिकी कुमारी, सभी सेविका सहित आदी लोग उपस्तिथ थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।