आपके अधिकार,आपकी सरकार एवं आपके द्वार का कार्यक्रम 05 दिसम्बर 2021को पंचायत माड़न मे किया जाएगा
location_on
पांकी
access_time
01-Dec-21, 09:35 AM
👁 496 | toll 182
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
आपके अधिकार,आपकी सरकार एवं आपके द्वार का कार्यक्रम 05 दिसम्बर 2021को पंचायत माड़न मे किया जाएगा
............. ...........................
मुखिया के आदेशानुसार दोपहर 01:00 बजे पंचायत सचिवालय मे मिटींग रखी ग ई है।
........................................
आंगनबाढी़ सेविका व सहायका समेत स्वास्थ्य सहिया मौजूद रहेंगे।
........................................
मो० हसीब//पांकी :- सरकार के निर्देशानुसार आपके अधिकार,आपकी सरकार एवं आपके द्वार कार्यक्रम के तरह पूरे झारखंड मे जनहित के मनाया जा रहा है।आप अपनी समस्याओं को इस कार्यक्रम में आॅन द स्पोर्ट समाधान किया जाएगा प्रखंड के विभिन्न विभागो से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे
*अतः समस्त पंचायत के सम्मानित आम जनता से निवेदन है की आप अपनी अधूरे समस्याओ को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में आवेदन,फार्म भरकर,लंबित कागजात दस्तावेज के साथ निश्चित रुप से उपस्थित होकर अपने लंबित कार्यो को पुरा कराए तथा असहाय लोगों को मदद करते हुए उनके कार्य कराए जैसे - kcc वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,E श्रम पोर्टल नया पंजीकरण ,लगन रशिद,निर्गद मनरेगा जाॅब कार्ड ,मनरेगा नए कार्य,स्वीकृति आवंटन,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री पशुधान योजना,नया राशन कार्ड ,राशन कार्ड मे सुधार,जमीन का म्युटेशन,पेंशन शिकायतें जाति,आय प्रमाण पत्र हेतू आवेदन कृषि लाॅन ,माफी योजना,15 वित आयोग के अन्तर्गत कार्य योजना की स्वीकृति और भी अन्य लाभकारी योजनाओ का निष्पादन हेतू आवेदन आप अपने कार्य को देखते हुए अपने कार्य की सहभागी बने।
निवेदक
मुखिया के आदेशानुसार
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।