खेत व खलिहानो में भी टिकाकरण लगाया गया
location_on
माड़न(पांकी)
access_time
30-Nov-21, 06:57 PM
👁 705 | toll 350
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
कोरोना वाइरस के न ए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए घर घर वैक्सीन लगाया गया
खेत व खलिहानो में भी टिकाकरण लगाया गया
क्षेत्र भर्मण में ANM ,BTT व स्वास्थ्य सहिया ,मुखिया समेत मुखिया पत्ति रफीक अंसारी
फैजी अहमद//पांकी :- पांकी प्रखण्ड अन्तर्गत कोरोना वाइरस संक्रमण के न ए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सरकार के निर्देशानुसार पूरे झारखण्ड मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टिम ANM व BTT के द्वारा घर घर जा कर कोरोना की वैक्सीन लगाया जा रहा है।बताते चले की पांकी प्रखण्ड के पंचायत माड़न मे मुखिया व मुखिया पत्ति रफिक अंसारी की अध्यक्षता मे पूरे पंचायत में क्षेत्र भर्मण करके हर एक घरों व खेत खलिहानो मे दस्तक की टीम पहुंच कर ANM अनुराधा कुमारी व BTT अरुण कुमार गुप्ता के द्वारा टिकाकरण लगाया गया मौके पर कोरोना से डरे नही वैक्सीन हर हाल मे लगवाएं जिवन जिने का मात्र वाइरस से बचना होगा तभी हम जीवनयापन कर सकते है।उक्त बातें रफीक अंसारी ने कही उन्होने पंचायत वासियों से अपील भी किए। पंचायत भर्मण मे शामिल मुखिया शाजदा खातून स्वास्थ्य सहिया अल्का रानी,संगीता कुमारी,ओमकली साथ मे सुनील भुईया,चन्देश्वर राम समेत दर्जनो लोग जागरुक करते शामिल थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।