पारा शिक्षक की पत्नि का दाह संस्कार साम करीब 08:00 बजे समशान घाट में किया गया
location_on
पांकी
access_time
29-Nov-21, 10:56 PM
👁 426 | toll 176
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
सड़क दुर्घटना में हुई बुरी तरह से घायल महिला रिम्स मे इलाजरत के दौरान रात्री मे दम तोड़ दी
........................................
पारा शिक्षक की पत्नि का दाह संस्कार साम करीब 08 :00 बजे समशान घाट में किया गया
........................................
जानकारी मिलते ही मौके पर पारा शिक्षक व मुखिया पत्ति सह समाजसेवी रफीक अंसारी पहुंचे
----------------------------------------
फैजी अहमद//पांकी:- पांकी प्रखण्ड अन्तर्गत करार पंचायत गांव चक टाड़ सिंजवा की पारा शिक्षक की पत्नि है मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना मे बुरी तरह से घायल हो ग ई थी रांची रिम्स मे इलाजरत के दौरान रात्री करीब 01 :00 बजे अंतिम सांस ली खबर सुनते ही परिवार व रिस्तेदारो को रो रो कर बुरा हाल। है।बताते चले की शव को अपने कब्जे मे लेकर पैतृक गांव लाकर करीब शाम 08:00 बजे शमशान घाट में दाह संस्कार किया गया मौके पर खबर सुनकर माड़न पंचायत की पारा शिक्षक व समाजसेवी सह मुखिया पत्ति रफिक अंसारी पहुंच कर शोक संवेदना कर परिवार वालो को संतावना दिए।मौके पर उपस्थित सत्नारायण साव,श्रवण भुइया ,राम प्रवेश ,विकास राम,किशुनदेव भुईया ,सुमेरनाथ समेत क ई दर्जणो लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।