शोक की खबर सुनते ही फौरन पहुंचे समाजसेवी परिजनो से की मुलाकत
location_on
पलामू
access_time
28-Nov-21, 08:30 PM
👁 453 | toll 186
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
शोक की खबर सुनते ही फौरन पहुंचे समाजसेवी परिजनो से की मुलाकत
परिवार वालो को दुखःसुखःव हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाया
दाह शंस्कार मे सैकडो़ लोग उपस्थित रहे व क ई जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
........................................
फैज अहमद की रिपोर्ट।।
.........................................
पांकी :- पांकी प्रखण्ड के पंचायत माड़न के पूर्व वार्ड पार्षद बैदू महतो पिता 80 वर्षिये स्वः अमर महतो कुछ दिनो से बिमार चल रहे थे इलाजरत के दौरान घर पर ही निधन हुआ बताते चले की एक उनके दो पुत्र मे से बडे़ को कुछ वर्ष पहले ही निधन हो गया था दिवंगत एक समाजिक व्यक्ति थे वे लगातार समाजहित मे काम करते थे उनको निधन हो जाने से पूरे पंचायत मे शोक की लहर है। खबर सुनते ही मौके पर माड़न पंचायत की समाजसेवी सह मुखिया पत्ति रफीक अंसारी पहुंच कर शमसान घाट नदी मे दाह संस्कार मे शामिल होकर दिवंगत के आत्मा की शांन्ति के ईश्वर से प्रार्थना किए।मौके पर उपस्थित बैदू महतो ,पंचायत समिती कारु उरांव,मंतू शर्मा,सुदेश गुरुजी,सुखलाल यादव, मंदिर पूजारी बाबा समेत खपरमंडा इश्वरी यादव व सैकडो़ लोग दाहशंस्कार मे शामिल थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।