एनएसएस के स्वयंसेवक विक्रांत कुमार ने पांकी पलामू के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बना
Report by:- Rashmi sagar
पलामू के नाम को शिखर तक ले जाने में NSS के स्वयं सेवक और सेविकाओं ने अहम भूमिका निभा रही है दिनांक 14/11/2021 को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2021 दिनांक 15 नवंबर 2021 से 24 नवम्बर 2021 तक बी आई टी पटना में समिलित होने के लिए निलाम्बर पीतांबर विश्वविधालय के अंतर्गत मजदूर किसान महाविधालय डंडार कला पांकी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गिरेंद्र महतो के सुपुत्र विक्रांत कुमार के साथ मे एके सिंह डिग्री कॉलेज जपला से सक्तिनाथ संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ से अंकित कुमार पॉल और योध सिंह नामधारी कॉलेज से अनुष्का तथा अर्चना को कुलपति रामलखन सिंह प्रति कुलपति डॉक्टर दीपनारायण यादव, कुल सचिव डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, समन्वयक डॉक्टर विवेश कुमार चौबे, नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार राम, प्रोग्राम ऑफिसर सीमा कुमारी, राष्ट्रीय सेवा योजना लिपिक सचिन कुमार,स्वयंसेवक रणधीर कुमार, प्रदीप कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दे कर रवाना किया। साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेमचंद महतो सचिव सह विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता सहित सभी कर्मचारीयो ने शुभकामनाओ के साथ गणतंत्र दिवस परेड 2022 में राजपथ नई दिल्ली के लिए चयनित होने की आशीर्वाद दिया और मेहता ने कहे की सुदूर क्षेत्र पांकी और कॉलेज के लिए ये गौरव की बात है
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।