रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के द्वारा फैजान आलम को किया गया सम्मानित।
location_on
गढ़वा
access_time
14-Nov-21, 07:01 PM
👁 643 | toll 336
आज दिनांक 14.11.2021 दिन रविवार रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे फैजान आलम को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे मौके पे सोसायटी के अध्यक्ष मो शाहिद खान ,उपाध्यक्ष जाहिद हुसैन,सचिव अफजल खान, कोषाध्यक्ष इरफान खान, सह कोषाध्यक्ष औरंगजेब सिद्दीक़ी,मेंबर प्रतिनिधि शरीफ रंगसाज, मो० वारिस ऊर्फ चांद, आसिफ़ रंगसाज, मो0 एजाज़ अंसारी,फैजान रजा,मिदहत खान,ईरशाद अंसारी, इम्तेयाज अंसारी इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।