पति ने पत्नी को मार कर रानी से किया हत्या आरोपी पति को पुलिस किया गिरफ्तार
location_on
मझिगावाँ
access_time
10-Jan-21, 07:30 PM
👁 576 | toll 146
गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगावा गांव के पति लालमोहन रजवार ने अपने पत्नी 30 वर्षीय गौरी देवी को रामी से मार मार कर हत्या कर दिया | जिसमें रामी से मार मार कर अपने पत्नी के कान के बगल में घोप दिया | जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई खून से महिला लथपथ हो गई हत्या के बाद गांव में आग की तरह सनसनी फैल गई | देखने के लिए सैकड़ों से अधिक ग्रामीण भीड़ उमड़ने लगी | परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि दिन रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे की है | यह दोनों को आपसे मे झगड़ा चलता रहा था बताया जाता है कि लालमोहन रजवार के 3 पुत्र हैं जो प्रदीप कुमार 16 वर्ष उमा कुमार 12 वर्ष दिनेश कुमार 10 वर्ष है तीनों लड़कों ने रो-रोकर बुरा हाल हो गए हैं | परिजनों ने बताया कि इस घर में अब कोई नहीं रहा पूरा सुनसान दिखने लगा है | परिजनों की मदद से मुखिया और बरडिहा थाना पुलिस को सूचना दी |बरडीहा थाना प्रभारी सुमंत राय ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया | आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | इस घटना के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है कैसे घटना घटी
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।