।। पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सविता देवी ने छठ व्रतियों के बीच फल का किया वितरण।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
12-Nov-21, 04:00 PM
👁 387 | toll 135
फ़ोटो।
भवनाथपुर। महापर्व छठ के अवसर पर पंडरिया पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सविता देवी के द्वारा पंचायत के विभिन्न छठ घाटो पर छठ व्रतधारियों जे बीच फल एवं पूजा सामग्रियों वितरण किया । शुभकामनाएं देकर सब का आशीर्वाद लिये। इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, विजय महतो, घनश्याम साह,सुरेंद्र साह, दिनेश साह, संतोष साह, सुभाष कुमार उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।