जीवन ज्योति टीम के द्वारा बरडिहा पंचायत में किया गया कंबल का वितरण
location_on
बरडीहा
access_time
10-Jan-21, 07:17 PM
👁 411 | toll 158
गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा पंचायत जीका गांव का टोला सलैयादामर,झाड़गवाँ मैं जीवन ज्योति टीम के द्वारा गरीब असहाय के बीच 40 कंबल का वितरण किया | जीवन ज्योति टीम के संचालक संजय राम, सत्येंद्र पासवान द्वारा बताया गया कि कड़ाके ठंड को देखते हुए बुजुर्ग महिला व पुरुष को ठंड से बचने के लिए जीवन ज्योति टीम के मैं वितरण करा रही है जीवन ज्योति टीम के कार्य करने प्रदीप तिवारी ,कृष्णा विश्वकर्मा ,रमेश प्रजापति ,ब्रजेश ठाकुर, बिरजू रजवार, विष्णु यादव इनके साथ कई लोग मौजूद थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।