।।एक वर्ष से जलमीनार खराब ...,पेयजल संकट से जूझ रहे हैं चेरवाडीह के आदिवासी परिवार।।
location_on
भवनाथपुर। चेरवाडीह
access_time
30-Oct-21, 03:04 PM
👁 347 | toll 186
भवनाथपुर संवाददाता
भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत अरसली(दक्षिणी) मे वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गढ़वा से प्रवेश बिन्दु कार्य के अंतर्गत शुद्ध पेयजल हेतु आदिवासी बाहुल्य चेरवाडीह गाँव मे लगाया गया जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है उक्त जलमीनार सामाजिक वानिकी प्रमंडल गढ़वा के सामाजिक प्रक्षेत्र नगर के द्वारा वर्ष 2018 में लगाया गया था। उक्त जलमीनार के खराब होने से वहाँ के लगभग 20 आदिवासी परिवारों के समक्ष पेयजल संकट गहरा गया है।
खराब जलमीनार के मरम्मती के लिए यहाँ के जनता कई बार पंचायत के मुखिया सहित विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मिन्नत किये परंतु आज तक किसी के कान में जु तक नहीं चली,स्थानीय लाभुक नंदू बियार,विजय बियार, नंदू चेरों, रमेश चेरो,शिवप्रसाद बियार,चतर्गुन बियार,प्रवेश चेरो,अजमुदिन अंसारी ने बताया कि हमलोग इस जलमीनार के मरम्मती हेतु सूचना देते देते परेशान हो गए है लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।