ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान के आलोक में महा रोजगार दिवस आयोजन किया गया
संवादाता सिराजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट।।
पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत सचिवालयों में, झारखंड सरकार सह पंचायती राज्य मंत्री के निर्देशानुसार
ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास के तहत एक दिवसीय महारोजगार दिवस के रूप में आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत पगार खुर्द मुखिया पति श्री रणधीर सिंह के द्वारा किया गया
आम सभा में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों के विकास हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही पाकी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी द्वारा करोना टीका भी लगाए गए।
श्री रणधीर सिंह ने लोगों को बताया मनरेगा के तहत जॉब कार्ड संबंधित रोजगार मुहैया कराने हेतु कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या कमी महसूस हो तो संबंधित मुखिया से मिले और मनरेगा में रोजगार पाए।
मौके पर उपस्थित
सतीश सिंह वार्ड सदस्य रफीक अंसारी मनोज राम विजय सिंह जिंदल सिंह मुकेश सिंह
पंचायत समिति सदस्य भावी उम्मीदवार नाजो नियां
मनीर मियां प्रखंड से आए हुए स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे।।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।