क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत तरहसी थाना परिसर में चलाया गया सफाई अभियान।
दिनेश कुमार मेहता की रिर्पोट।
पलामू जिले के नेहरू युवा केंद्र पलामू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा समन्वयक शशि रंजन मेहता के नेतृत्व में तरहसी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी के सेवा भाव सहयोग से क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत तरहसी थाना परिसर तथा थाना के आसपास तरहसी बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 1500 किलो प्लास्टिक एवं कचरा इकट्ठा किया गया तथा उसका निपटान किया गया ! साथ ही साथ सभी से आग्रह किया गया कि आप अपने आसपास हमेशा सफाई रखें प्लास्टिक और कचरा इधर-उधर ना फेंके गांव मोहल्ला गली सड़क स्वस्थ रहेगा तो हमारा देश पर स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा आसपास में गंदगी से होने वाली अनेकों तरह की बीमारियां आपके आस पास नहीं आएगी सफाई का सबसे बड़ा फायदा यह होता है मौके पर राष्ट्रीय युवा समन्वयक शशि रंजन मेहता, एस आई पिनियस मुंडा, गौतम कुमार, संजीव कुमार, चालक आरक्षी राजदेव राम, पुलिस आरक्षी सतेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार, महिला पुलिस आरक्षी पानपति कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर निरंजन बैठा, रसोईया अवध बिहारी, तथा आसपास के काफी व्यवसायी, मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।