।।झामूमो भवनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष चन्दन ने मंत्री को आवेदन दिया।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
26-Oct-21, 05:05 PM
👁 303 | toll 166
फ़ोटो।
भवनाथपुर झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को आवेदन दे कर भवनाथपुर प्रखण्ड की विभिन्न समस्याओं का निदान उच्च प्रथमिकता के आधार पर करने की मांग कि है। झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के आवेदन के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के आप्त सचिव ने उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखकर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन के आवेदन पर समुचित कार्रवाई कराकर माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराने का आग्रह किया है। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने आवेदन में लिखा है कि भवनाथपुर प्रखण्ड के भवनाथपुर, चपरी,कैलान,मकरी, बनसानी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास की सूची से गरीब, दिव्यांग,विधवा का नाम गायब है ।अधिकतर सूखी संपन, नौकरी पेशा लोगों का नाम अंकित है।उपरोक्त में जांच करा कर पीएम आवास से वंचित लोगों का नाम जोड़ा जाए एवं आयोग लोगों का नाम हटाया जाए। चार माह से दिव्यांग, विधवा, वृद्ध लोगों का वृद्धा पेंशन बन्द है उपरोक्त को दीपावली से पूर्व पेंशन राशि का भुगतान कराया जाए। मुख्यमंत्री के अवर सचिव ने पत्रांक 2701973 दिनांक 12/3/2821को पत्र जारी कर झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के आवेदन पर समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है उपरोक्त पत्र का अनुपालन करा कर समुचित करवाई कराया है ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।