।।भवनाथपुर में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
25-Oct-21, 07:45 PM
👁 1223 | toll 636
भवनाथपुर।
भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में श्रीबंशीधर नगर एसडीओ के आलोक में खाद सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार द्वारा भवनाथपुर बाजार में छापामारी अभियान चलाया गया। जहां केतार मोड स्थित आर. के. इंटरप्राइजेज एक्सपायर पैरेट मसाला जिस पर पैकिंग के तिथि मिटाया हुआ पाया गया, और ब्रांडेड चिप्स में मिक्स पाया गया जिस पर बैच नम्बर नही था। गुप्ता इंटरप्राइजेज में छापामारी किया और वहा से जांच के लिय महाबीर तेल का सैम्पल लिया गया। इसके बाद छापेमारी टीम सदाबहार होटल पहुची जहाँ चम्पई रंग उपयोग के लिए रखा हुआ था, उसे उपयोग करने से मना किया, मिस्त्री के हाथ मे नाखून देख भड़के जिसे होटल मालिक को सभी काम करने वाले मजदूरों को नाखून के साथ साफ सफाई का भी ख्याल रखते हुए होटल में काम करने की हिदायत दी, और सभी से लाइसेंस मंगा तो नही होने पर लाइसेंस बनवा लेने को बोला गया। गलत पाए हुए लोगों पर जुर्माना लगाया गया जैसे आर के इंटरप्राइजेज का 10 हजार का जुर्माना व गुप्ता इंटरप्राइजेज और सदाबहार होटल का 5 हजार का जुर्माना लगाया। छापामारी दल में उपेन्द्र कुमार अनुमंडल सहायक, एसआई मानिक राम,अंजनी तिवारी सहित पुलिस बल सामिल थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।