।।पता चलने पर गुमशुदा बच्चा सुरक्षित अपने घर केवाल के अंकल राजेंद्र यादव को सौंप दिया गया।।
location_on
भवनाथपुर। कैलान
access_time
21-Oct-21, 07:16 AM
👁 477 | toll 190
भवनाथपुर संवादादाता_
गुम होकर कैलान पहुंचा 13 वर्षीय दिव्यांग मूकबधिर बच्चे को चाइल्डलाइन के समन्वयक रॉबट कच्छप और टीम के सदस्य महेश्वर बैठा ने रपुरा के केवाल टोला निवासी अभिभावक राजेन्द्र यादव को सौंप दिया।
चाइल्डलाइन के समन्वयक के सामने बच्चे के चाचा ने बताया कि उक्त बच्चा मंगलवार से घर से गायब था,वह दिमाग के कमजोर है,और बोलता भी नहीं है।जिसे हमलोग ढूंढ रहे थे,पता चलने पर यहां पहुंचे।
आपको बता दें कि उक्त बच्चा बुधवार की सुबह में भटककर कैलान गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास आ गया। अनजान बच्चे को देखकर ग्रामीण नरेश यादव और अनिरुद्ध यादव ने बच्चे से नाम तथा पता पूछा,लेकिन उक्त बच्चे ने कुछ भी नहीं बताया,फिर इन्होंने मानवता का परिचय देते उक्त बच्चे को अपने साथ घर लेकर खाना-पीना ख़िलाया,और इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को दी,ताकि बच्चा अपने मां-बाप के पास सुरक्षित पहुंच सके। फिर पत्रकारों इसकी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो को दूरभाष पर सूचना दी।थाना प्रभारी द्वारा चाइल्ड लाइन को सौंपने की बात कही, तो पत्रकार ने चाइल्डलाइन को सूचित किया। मौके पर चाइल्डलाइन के समन्वयक और टीम के सदस्य कैलान गांव गये,इसके पहले ही वहां बच्चे के अभिभावक के तौर पर उसके चाचा राजेन्द्र यादव पहुंच गये, जिसे बच्चे को सौंप दिया गया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।