जश्ने ईद मिलाद उन नबी का मुबारकबाद देते हुए शांन्ति पूर्ण तरिके से पर्व मनाया गया।।
location_on
Palamu panki
access_time
19-Oct-21, 12:33 PM
👁 489 | toll 241
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी //मो० हसीब:- पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पंचायत माड़न मे अंजुमन इस्लामियां कमिटी के नौजवानों ने जश्ने ईद मिलाद उन नबी का मुबारकबाद देते हुए शांन्ति पूर्ण तरिके से पर्व मनाया गया मौके पर उपस्थित युवा भावी मुखिया प्रत्याशी शंजर नवाज उर्फ डैजू,वार्ड पार्षद,अरसद आलम,द गाईड कोचिंग सेन्टर के डायरेक्टर सोएब सर,रांची होण्डा के डायरेक्टर मो० हसीब उर्फ फैजी अहमद पलामू, झामूमो नेता आरिफ आलम, आम आदमी पार्टी का नेता दिलशाद सलाउद्दीन अंसारी , अजमेर ,संजर नवाज,अलाबुद्दीन,सुबहान, मिन्हाज,सोएब मल्लिक,सुरखाब आलम,राजन आलम,जावेत अख्तर,डाॅ० अजीम, समेत हजारों की संख्या में अंजुमन कमिटी के मेम्बरान मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।