विधायक से भूषण मेहता ने विधानसभा में उठाई आवाज विभाग की ओर से मिली स्वीकृति
location_on
पलामू
access_time
19-Oct-21, 11:49 AM
👁 695 | toll 371
विधायक से भूषण मेहता ने विधानसभा में उठाई आवाज विभाग की ओर से मिली स्वीकृति
पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के लेस्लीगंज प्रखंड के शाहद में अमानत नदी पर बने पुल का अधूरे कार्यो के कारण लगातार दुर्घटना हो रही थी। जिसे लेकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने संज्ञान में लेते हुवे मानसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में आवाज उठाई थी जो आज परिणाम है की इस योजना को स्वीकृति दिलाया और विभाग को आवंटन भी प्राप्त हो चुका है। विभाग द्वारा बताया जा रहा है की दो दिन कार्य चालू कर दिया जायेगा। इसे लेकर पांकी विधानसभा क्षेत्र जनता ने विधायक डॉ मेहता को धन्यवाद कहा लोगों ने इस बात की सराहना किया कि इस तरह का कार्य अगर सही समय पूरा हो जाएगा तो आने वाले दिनों में लोगों को सभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी लोग आसानी पूर्वक अपना सारा काम कर सकते हैं इस पुल के बन जाने से कई गांवों का संपर्क बना रहेगा और लोग अपना व्यापार और आने जाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि भले कार्य में देर होगा लेकिन अंधेर कभी नहीं होगा जो भी हमने जनता से वादा किया है उसको जरूर पूरा करेंगे उसके लिए चाहे हमें जितना भी मेहनत करना पड़े कभी पीछे नहीं हटेंगे
रिपोर्ट दिनेश कुमार मेहता की
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।