सोनपूरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
location_on
पलामू ( तरहसी )
access_time
19-Oct-21, 07:49 AM
👁 511 | toll 244
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
सोनपूरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत सोनपूरा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ सोनपूरा पंचायत के वर्तमान मुखिया मृत्युंजय सिंह ने फीता काट कर किया। मौके पर श्री मृत्युंजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत ही सराहनीय है। मुझसे जितना हो सकता है ,मैं सहयोग करता रहूंगा ,जिस आशा से सोनपूरा पंचायत के जनता ने हमें प्यार आशीर्वाद दिया है, मैं अपने कार्यों में खरा उतरने का कार्य किया है और आगे भी जनता के प्रति ईमानदारी से अपना सहयोग देता रहूंगा।
साथ ही साथ श्री सिंह ने कहा कि दशहरा पूजा हमें आपसी भाईचारा एवं समरसता बनाए रखने की संदेश देता है। जिससे हमें अपने आप में भाई चारे के विचार के साथ अपने जीवन को खुशी खुशी जीवन व्यतीत करना है।।
मौके पर गुड्डू पासवान, राजेन्द्र सिंह परमेश्वर साव, प्रवीण सिंह, अजय सिंह , विरेन्द्र सिंह, रणजीत महतो, सहित पूजा समिति के कई लोग उपस्थित रहे ।
धमेंद्र साव की रिपोर्ट।।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।