राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सरसों मिनी किट का किया गया वितरण
पलामू जिले के पांकी प्रखंड में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन (तेलहन) योजना 2021–22 अंतर्गत पांकी में सरसों मिनी किट प्रखंड के 12 पंचायत गांव के बिच 200 पैकेट सरसों मिनी किट का निशुल्क किसानों के बीच किया गया वितरण।
मौके पर उपस्थित प्रमुख उर्मिला देवी, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव बीटीएम प्रदीप तिवारी एटीएम गौतम कुमार वीएलडब्लू संतोष कुमार एवं बलवंत कुमार साथ ही पांकी प्रखंड कृषक मित्र अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, व किसान भाइ उपस्थित रहे।
उपस्थित प्रमुख ने बताया कि बिज समय से मिलने पर किसानों को लाभ होगा। वही राजेंद्र यादव ने बताया कि अच्छी किस्म का बीज वितरण हुआ है कलस्टर में लगाकर किसान तिलहन में स्वावलंबी बनेंगे।
रिर्पोट पिंटू कुमार सिंह की।।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।