।।खरौंधी प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थानों पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में निकाला गया प्लास्टिक मुक्त अभियान।।
location_on
गढ़वा।खरौंधी
access_time
18-Oct-21, 04:28 PM
👁 463 | toll 249
फ़ोटो।
खरौंधी संवाददाता_
खरौंधी।गौरतलब हो की नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान में मोहसिन हसीन के निर्देशानुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खरौंधी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र मेहता के द्वारा क्लीन इंडिया एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार मेहता ने खरौंधी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो से मुलाकात कर उन्होंने क्लीन इंडिया प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर बात रखा वीडियो जयपाल महतो ने बातचीत करने के दरमियान उन्होंने प्रखंड के सभी नागरिकों से अपील किया है ।कि सरकार द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ,आप सभी सचेत हो जाए प्लास्टिक में कोई भी खाद्य सामग्री जैसे खाने का सामग्री सब्जी फल यह सब सामग्री मे प्लास्टिक का यूज ना करें प्लास्टिक का यूज करने से बहुत सारी बीमारियां होती हैं ,साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूरे राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, गुटखा के साथ धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो भी दुकानदार गुटखा बेचते पकड़ा जाएगा उसे कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। आप स्वास्थ रहेंगे तभी हमारा देश स्वस्थ रहेगा, मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार मेहता, समाजसेवी डॉक्टर रामनाथ मेहता, हरिदास मेहता, उमेश मेहता, राजेश्वर सिंह, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।