जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर मदरसा जैनुल उलूम, शकरकोनी के सेहन में 20 अक्टूबर 2021 को एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरा का प्रोग्राम।
location_on
मदरसा जैनुल उलूम, शकरकोनी, मंझिआँव
access_time
17-Oct-21, 11:40 PM
👁 803 | toll 435
जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर मदरसा जैनुल उलूम, शकरकोनी के सेहन में 20 अक्टूबर 2021 को एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरा का प्रोग्राम रखा गया है।
बताते चलें कि जशने ईद मिलादुन नबी के मौके पर 20 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को बाद नमाज इशा मदरसा जैनुल उलूम शकरकोनी के सेहन में हर साल की तरह इस साल भी शकरकोनी-चंदना की जानिब से एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरा का प्रोग्राम रखा गया है ।
गौरतलब है कि बहुत ही खूसूसियत के साथ ख़तिबे बा कमाल ख़तिबूलहिंद हजरत अल्लामा मौलाना एजाज साहब तशरीफ ला रहे हैं । और नकिबे अहले सुन्नत हाफिज अंजारुल हक रिजवी साहब, तशरीफ़ ला रहे हैं। साहकारे तरन्नुम हजरत मौलाना सलिमुल कादरी साहब,अंदलिबे गुलशने रिसालत इज्जत माब आली जनाब हजरत इम्तेयाज़ साहब क़िबला और ख़तिबे सदा बहार हजरत हाफिज व कारी अयूब आलम साहब, मद्दाहे रसूल हजरत सैय्यद मोहम्मद रजा साहब तशरीफ ला रहे हैं । साथ में और भी इलाके के दीगर उलमाएकराम तशरीफ लाएंगे ।
लिहाजा आप तमामी हजरात से गुजारिश है कि प्रोग्राम में शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनाए।
मिंजानिब-शकरकोनी-चंदना की अवाम की कलम से।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।