।।खरौंधी में सभी जगहों पर नवरात्र व्रत के सातवे दिन जल यात्रा में श्रद्वालुओ की उमड़ी भीड़।।
location_on
भवनाथपुर। खरौंधी
access_time
12-Oct-21, 08:50 PM
👁 397 | toll 202
खरौंधी संवाददाता________________________________
खरौंधी में सभी स्थानों पर नवरात्र के शुभ अवसर पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना समारोह में जल यात्रा में भक्तों की उमड़ी भीड़ ,मां दुर्गा के नवरात्र किए हुए भक्त शिवकुमार साहू, निरंजन कुमार साहू, पप्पू कुमार, सरिता कुमारी, के अलाव आदी भक्तों ने कहां की हम सभी हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा यह पूजा है ।हम लोग 9 दिनों तक उपवास रखते हैं, मां से जो हम लोग मन्नत मांगते हैं वह पूरा होता है ।सभी भक्तों ने कहा कि हम लोगों के लिए आज नवरात्र का सातवें दिन है आज हम लोग ढढ़रा नदी से जल उठा कर मां दुर्गे मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना किया, वहीं पर पंडित रामनाथ दुबे ने बताया कि मां दुर्गे की महिमा परंपार है यह माता महिषासुर ऐसा पापी को संघार किया एवं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को मधे नजर रखते हुए सरकार की गाइडलाइन को पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर मां दुर्गे की प्रतिमा को नवरात्र के आज सातवें दिन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर संपन्न कराया गया।
वहीं पर मौजूद शिवकुमार साहू, निरंजन कुमार साहू, पप्पू कुमार, राजमन ठाकुर, डोमन साहू सरिता कुमारी, सुषमा कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं आदि भक्त उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।