गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ गढ़वा ने रक्त दान कर एक वृद्ध व्यक्ति की जान बचाई
location_on
गढ़वा
access_time
12-Oct-21, 03:27 PM
👁 545 | toll 274
गढ़वा- आज दिनांक 12.10.2021 दिन मंगलवार गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ गढ़वा के तत्वधान में आरोग्यम हॉस्पिटल गढ़वा में एक यूनिट A पॉजिटिव रक्त उंचारी गढ़वा निवासी कलन खान जी ने एक वृद्ध व्यक्ति जिनके शरीर मैं मात्र 3 ग्राम रक्त था उन्हे दान कर उनकी जान बचाई ।
संघ इसी तरह समाज सेवा के कार्यों मैं हमेशा तत्पर रहा है और आगे भी बढ़चढ़ कर ऐसे कार्यों मैं हिस्सा लेते रहेगा
मौके पर गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के अध्यक्ष सकलेन इकरार
सचिव फैजान आलम
कोषाध्यक्ष अरमान मलिक
सदस्य- अख्तर रजा, अरमान कसाब,अरशद रजा, नसीम खान,अरबाज आलम फजल खान इत्यादि लोग मौजूद थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।