बनखेता श्री दुर्गा मंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम दिन हुवा कलस यात्रा...,वाराणसी के विद्वान पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ अनुष्ठान की शुरुआत।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
08-Oct-21, 11:40 AM
👁 1208 | toll 469
भवनाथपुर संवाददाता_
शारदीय नवरात्र के अवसर पर आज भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत अरसली(दक्षिणी)के बनखेता गाँव मे नवनिर्मित श्री दुर्गा मंदिर में मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा हेतु अनुष्ठान का शुभारंभ वाराणसी से आये आचार्यों के मंत्रोच्चार से शुरू हुआ।इससे पूर्व गाँव के सैकड़ों लोग वाराणसी से लाई गई माता श्री दुर्गा जी के प्रतिमा के स्वागत हेतु छोमाइलवा मोड़ से गाजे बाजे के साथ जुलूस के साथ सैकड़ो मोटरसाइकल से पहुँचे और जयकारा के साथ मंदिर प्रांगण लाया गया।
आचार्यो के विधिवत पूजन के पूर्व सैकड़ो महिला पुरुष भक्तो के द्वारा कलस यात्रा बाजे गाजे के साथ दवाड़ नदी से जल लेकर पहुँचे लोगों ने कलस स्थापना किये।
आचार्यो के द्वारा बताया गया कि माता श्री दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना नवरात्र के तृतीय तिथि को होगी।
संध्या 8 बजे से कथा प्रवाचिका श्रीमती जलपरी के द्वारा राम कथा का वाचन अपने संगीत के कलाकारों के साथ किया गया जो नवमी तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के संचालन हेतु मुखिया गोपाल यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव,हितनारायन यादव,सुनील यादव,बद्रीनारायण यादव,सीताराम यादव,कृषणा यादव,संजय यादव,विजय यादव,सुरेंद्र साह,याकुब खां, शौकत अली,विनय साह, राकेश गुप्ता,लालनाथ यादव,प्रेम चौबे,बिरेंन्द्र यादव सहित अन्य लोग लगे है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।